Bhedaghat Jabalpur | भेड़ाघाट जबलपुर धुआंधार


Bhedaghat Jabalpur | भेड़ाघाट जबलपुर धुआंधार


Bhedaghat Jabalpur की खुबसुरती छुपे हुये खजाने की तरह सबसे अलग है। वैसे तो मध्यप्रदेश में चारों तरफ एडवेंचर और एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है लेकिन प्रकृति के करीब किसी शांत और सुंदर जगह की तलाश है तो भेड़ाघाट आएं जो बहुत ही अलग और खास है।

Bhedghat Jabalpur Madhya Pradesh की जीवन रेखा नर्मदा को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की है। नर्मदा के तट पर ऐसे प्रपात हैं, जो किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं। हम यहां जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट जल प्रपात की बात कर रहे हैं। यहां संगमरमरी चट्टानों के बीच से गुजरती नर्मदा नदी ऐसा रंग बिखेरती है कि देखने वाले मुग्ध हो जाते हैं। इस लोकेशन को कई फिल्मों में दिखाया भी जा चुका है।


Translate This Page:


यह जगह तब और खूबसूरत लगती है जब इन संगमरमर की सफेद चट्टानों पर सूर्य की किरणें और पानी पर छाया पड़ती है। तब काले और गहरे रंग के ज्वालामुखीय समुद्रों के साथ इन सफेद चट्टानों को देखना खूबसूरत अनुभव होता है इतना ही नहीं चांदनी रात में यह और भी ज्यादा जादुई लगता हैं। नर्मदा नदी इन संगमरमर की चट्टानों के बीच से धीरे-धीरे बहती है और थोड़ी दूर जाकर धुंआधार के रूप में प्रसिद्ध एक झरने में मिल जाती है। प्रकृति को पसंद करने वालों के लिए यहां बोट राइडिंग की सुविधा भी है।

संगमरमर के पहाड़ों के बीच होने वाली नाव की यात्रा पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है। अगर आप मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और झरनों का आनंद लेना चाहते हैं तो छुट्टियों में भेड़ाघाट जरूर जाएं। यहां ऐसी कई दुकानें हैं जहां आपको संगमरमर के हस्तशिल्प और धार्मिक चिन्ह खरीदने को मिलेंगे। भेड़ाघाट में हर साल कार्तिक महीने में विशाल मेला आयोजित होता है। भारतीय मेलों की छटा और कला आपको इस मेले में देखने को मिलेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको सैर कराएंगे भेड़ाघाट की।

जबलपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट जलप्रपात लोगों को बहुत पसंद आता है। संगमरमरी चट्टानों से गिरती नर्मदा का सौंदर्य यहां देखने लायक होता है। देश-विदेश से लाखों सैलानी प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं। भेड़ाघाट के आस-पास नर्मदा का सौंदर्य सैलानियों के लिए सदैव आकर्षण का केेन्द्र रहा है।

History of Bhedaghat Jabalpur in Hindi | भेड़ाघाट का इतिहास




Bhedaghat ka itihas 180-250 करोड़ साल पुराना माना जाता है। भेड़ाघाट के नाम को लेकर कई कहानियां भी प्रचलित हैं। इतिहास की मानें तो प्राचीनकाल में भृगु ऋषी का आश्रम इसी जगह पर था और यह वह स्थल है जहां नर्मदा का पवित्र गंगा के साथ संगम होता है। बुंदेली भाषा में भेड़ा का अर्थ भिड़ना या मिलने से होता है। क्योंकि ये दोनों नदियां यहां आकर मिलती हैं, इस मिलन के कारण ही इस जगह का नाम भेड़ाघाट रखा गया था।

Special Things of Bhedaghat Jabalpur | भेड़ाघाट से जुडी कुछ खास बाते


1. भेड़ाघाट में पहली बार 1960 में फिल्म की शूटिंग हुई थी। यह लोकेशन जिस देश में गंगा बहती है फ़िल्म में पहली बार दिखाई गई थी। यहां वैजयंती माला ने संगमरमरी वादियों में बंसती पवन गीत में अभिनय किया था।

2. बॉलीवुड फिल्म अशोका के लोकप्रिय गीत “रात का नशा अभी” गीत नर्मदा नदी की संगमरमर की चट्टानों के बीच फिल्माया गया है।

3. 2016 में हिंदी फिल्म मोहेंजो दारो के मगरमच्छ से लड़ने का दृश्य भेड़ाघाट में फिल्माए गए है।

इन फिल्मों की हुई है शूटिंग भेड़ाघाट में – These films have been shot in Bhedaghat Jabalpur

– जिस देश में गंगा बहती है
– आवारा
– प्राण जाए पर वचन न जाए
– गंगा की सौगंध
– अशोका
– मैरिड टू अमेरिका
– मछली जल की रानी है
– द रिलीजियस फ्लावर्स
– मोहनजोदड़ो

भेड़ाघाट में नर्मदा नदी पर पर्यटक नौका विहार और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

जब आप मार्बल रॉक्स के बीच नाव की सवारी कर रहे होंगे, तब गाइड कॉमिक शैली में आपको प्यार की कहानी सुनाकर आपका अच्छा मनोरंजन करेगा।

यहां पर आप बंदर कूदनी पर भी जा सकते हैं। जब कोई एक नाव में संगमरमर की चट्टानों के बीच यात्रा करता है तो दोनों तरफ के पहाड़ इतने करीब आ जाते हैं कि बंदर उनके चारों ओर कूदने लगते हैं, इसलिए इस जगह को बंदर कूदनी कहा जाता है। चट्टान का निर्माण जैसे हिरण मीरन कुंच, हाथी का पौन, हाथी पैर, एक गाय के सींघ और घोड़े के पैरों के निशान यहां देखने लायक हैं।

Best time to visit Bhedaghat | भेड़ाघाट जाने का सबसे अच्छा समय


Best time to visit Bhedaghat अक्टूबर से अप्रैल का है। इस समय यहां का मौसम सुहावना होता है और सबसे ज्यादा पर्यटक भी इसी समय झरनों का मजा लेने पहुंचते हैं। बोटिंग के माध्यम से मार्बल रॉक के सुखद नजारों का अनुभव करना है तो अक्टूबर से अप्रैल के बीच ही भेड़ाघाट घूमने जाइए।

भेड़ाघाट संगमरमर की कलाकृतियों के लिए काफी मशहूर है। यहां सोपस्टोन नाम का बाजार प्रसिद्ध है। यहां आने वाले पर्यटक एक बार इस बाजार में जरूर जाते हैं। इस बाजार में हस्तशिल्प जैसे लिंगम, एशट्रेज और देवी-देवताओं की मूर्तियां आप खरीद सकते हैं।

How to Reach Bhedaghat Jabalpur | कैसे पहुंचे भेड़ाघाट जबलपुर


How To Reach Bhedaghat Jabalpur By Air - सड़क मार्ग से कैसे पहुंचें भेड़ाघाट जबलपुर
भेड़ाघाट जबलपुर के पास स्थित है, इसलिए आपको पहले जबलपुर जाना होगा। अगर आप फ्लाइट से भेड़ाघाट जाना चाहते हैं तो जबलपुर हवाई अड्डा भेड़ाघाट के नजदीक हैं जिसे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के नाम से जाना जाता है। हवाई अड्डे से भेड़ाघाट की दूरी मात्र 34.1 किमी है।

How To Reach Bhedaghat Jabalpur By Train - ट्रेन मार्ग से कैसे पहुंचें भेड़ाघाट जबलपुर
जबलपुर रेलवे स्टेशन भेड़ाघाट के करीब है, यहां से भेड़ाघाट 20 किमी दूर है।

How To Reach Bhedaghat Jabalpur By Road - सड़क मार्ग से कैसे पहुंचें भेड़ाघाट जबलपुर
अगर आप बाय रोड बस या टैक्सी से जाते हैं तो रांझी बस स्टैंड भेड़ाघाट से पास पड़ेगा। यहां से भेड़ाघाट की दूरी 27.9 किमी है। यहां पहुंचने के बाद आप सार्वजनिक वाहन से भेड़ाघाट पहुंच सकते हैं।

Bhedaghat Jabalpur Timing | भेड़ाघाट जबलपुर घूमने का समय


Boating Time- Day- 8 AM to 6 PM
Cable Car Timing- 11 AM to 6 PM
Boating is not allowed during monsoons


सारा बुंदेलखंड बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है। 
आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दे और बुंदेलखंड को बदलने में अपना योगदान दे।
To Top